जिले के विभागाध्यक्षों की आमुखीकरण कार्यशाला सम्पन्न

नवभारत साक्षर कार्यक्रम

जोधपुर,नवभारत साक्षरता कार्यक्रम के सफल संचालन के लिए राजीव गांधी सेवा केन्द्र में अतिरिक्त जिला कलक्टर जोधपुर शहर (द्वितीय) गरिमा शर्मा की अध्यक्षता में जिले के विभागाध्यक्षों की आमुखीकरण कार्यशाला सम्पन्न हुई। इस कार्यशाला में जिला साक्षरता एवं सतत शिक्षा अधिकारी जगदीश चन्द्र ने पॉवर पॉइन्ट प्रजेन्टेशन के माध्यम नवभारत साक्षरता कार्यक्रम की सम्पूर्ण जानकारी देते हुए बताया कि जोधपुर जिले को इस वर्ष 43400 असाक्षरों को साक्षर करने का लक्ष्य दिया गया है।

उन्होंने बताया कि नवभारत साक्षरता कार्यक्रम में साक्षरता का तात्पर्य केवल अक्षर ज्ञान ही नहीं अपितु जीवन कौशल एवं सर्वांगीण विकास के मापदण्डों पर भी पूर्णतः खरा उतरना है। इसमें सभी विभागाध्यक्षों से सहयोग अपेक्षित है। मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी (अंग्रेजी प्रकोष्ठ) भीखाराम प्रजापत ने नवभारत साक्षरता कार्यक्रम को पुण्य कार्य की उपमा देकर सभी विभागाध्यक्षों से इसे सेवाभाव से निष्पादित करते हुए साक्षरता एवं शिक्षा की अलख जगाने पर जोर दिया।

जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक अमृतलाल ने सभी ब्लॉकों के सीबीईओ को कक्षा 5 से उपर के छात्र छात्राओं को स्वयंसेवी शिक्षकों के रूप में कार्य करने के लिए प्रेरित करने के लिए पीईईओ को पाबन्द करने के निर्देश दिये। जिला शिक्षा अधिकारी प्रारम्भिक पुरुषोत्तम राजपुरोहित ने कहा चूंकि पीईईओ इस कार्यक्रम की मुख्य धुरी है, वे अपनी ग्राम पंचायत में एक साक्षरता प्रभारी नियुक्त करें ताकि इस कार्यक्रम का संचालन सुचारू रूप से किया जा सके।

बैठक में जिले के समस्त ब्लॉक शिक्षा अधिकारी एवं विभिन्न विभागाध्यक्षों ने भाग लिया। बैठक में सहायक सांखिकी अधिकारी अजय परमार, सहायक प्रशासनिक अधिकारी ओमप्रकाश एवं सहायक प्रोग्रामर नम्रता जोशी (तकनीकी सहयोग) का सहयोग रहा। अंत में सहायक परियोजना अधिकारी उम्मेदसिंह ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews