वेबीनार में जोधपुर जिले के खिलाड़ियों ने भी लिया भाग
जोधपुर, भारतीय खेल प्राधिकरण द्वारा पेंचक सिलाट का ओरियंटेशन प्रोग्राम आयोजित किया गया।
पेंचक सिलाट एसोसिएशन ऑफ जोधपुर के सचिव मोहम्मद इकबाल मोयल ने बताया कि इस कार्यक्रम के स्पीकर भारत सरकार के खेल मंत्रालय से मान्यता प्राप्त इंडियन पेंचक सिलाट फेडरेशन के मुख्य प्रशिक्षक इरफान अजीज बोट्टा थे।
कार्यक्रम का निर्देशन इंडियन पेंचक सिलाट फेडरेशन के सीईओ तथा डायरेक्टर जनरल इकबाल खान ने किया। वेबीनार में पेंचक सिलाट खेल का इतिहास, खेल में काम आने वाली मुख्य तकनीकों, बचाव की तकनीकों, खेल के वर्तमान रूल्स-रेगुलेशन, खेल में प्रयोग की जाने वाली शब्दावली, वेशभूषा इत्यादि के बारे में मुख्य प्रशिक्षक इरफान अजीज बोट्टा ने जानकारी दी।

वेबीनार में जोधपुर जिले से जिला संघ के सचिव मोहम्मद इकबाल मोयल, वरिष्ठ खिलाड़ी तथा कोच नेशनल गोल्ड मेडलिस्ट अब्दुल रज्जाक मोयल, मोहम्मद हुसैन भाटी, मोहम्मद आबिद मोयल, मोहम्मद अमन भाटी आदि खिलाड़ियों ने भाग लिया।
>>> टेऊंराम महाराज की जयंती मनाई
