organizing-tree-plantation-in-kendriya-vidyalaya-border-security-force

केंद्रीय विद्यालय सीमा सुरक्षा बल में वृक्षारोपण का आयोजन

जोधपुर,केंद्रीय विद्यालय सीमा सुरक्षा बल में शुक्रवार को महानिरीक्षक सहायक प्रशिक्षण केन्द्र, सीमा सुरक्षा बल के मदनसिंह राठौड़ के नेतृत्व में वृक्षारोपण किया गया।

पर्यावरण-प्रथम रक्षा पंक्ति के बैनर पर आयोजित इस वृक्षारोपण कार्यक्रम में विभिन्न प्रजातियों के करीब 500 पौधे लगाए गए। इस अवसर पर योगेंन्द्र सिंह राठौड़, कमाण्डेन्ट, (मुख्य अनुदेशक),डॉ एमएम ए उस्मानी, (प्रधानाचार्य) डॉ.आरआई दवे (प्रधानाध्यापक), स्कूल के सभी शिक्षक व अधिकारी,अधीनस्थ अधिकारी, जवान व स्कूली बच्चों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया। इस अवसर पर स्कूली बच्चों द्वारा सांस्कृति कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया।

इस अवसर पर महानिरीक्षक राठौड़ ने बच्चों को जीवन में पेड़ों का महत्व समझाया और इस तरह के कार्यक्रमों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने के लिए प्रोत्साहित किया।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews