मानसिक स्वास्थ्य देखभाल और उपचार पर गोष्ठी का आयोजन

मथुरादास माथुर अस्पताल में स्वस्थ नारी सशक्त परिवार कार्यक्रम

जोधपुर(डीडीन्यूज),मानसिक स्वास्थ्य देखभाल और उपचार पर गोष्ठी का आयोजन। मथुरादास माथुर अस्पताल में स्वस्थ नारी सशक्त परिवार के कार्यक्रम के अंतर्गत सभी परिवार के सदस्यों के मानसिक स्वास्थ्य की देखभाल और उनके उपचार से संबंधित एक गोष्ठी का आयोजन किया गया,जो इस अस्पताल की टैली मानस केंद्र में किया गया।

समारोह पूर्वक मनाया मारवाड़ चिकित्सा विवि.का द्वितीय स्थापना दिवस

टेली मानस केंद्र मानसिक स्वास्थ्य को संबल देने वाले एक अंतर राज्य नेटवर्क है जिसमें एक कॉल के माध्यम से आप अपनी मानसिक समस्या को 24×7 ऑनलाइन डिस्कस कर सकते हैं जिसमें सभी समस्याओं को सुना जाता है और उन पर सलाह दी जाती है,जरूरत पड़ने पर साइकोलॉजिकल काउंसलर या फिर साइकैटरिस्ट की से भी बात करवाई जाती है इस अस्पताल में मानसिक रोगियों के लिए ऑनलाइन जैसे टैली मानस और ऑफलाइन काउंसलिंग सेंटर लगातार कार्यरत है। जिस पर प्रति दिन ऑनलाइन आज तक लगभग 19400 कॉल्स और प्रतिदिन 40 से 50 और ऑफलाइन में, 25 से 30 मरीज प्रतिदिन मानसिक स्वास्थ्य का लाभ लेते हैं।

इस अवसर पर प्रधानाचार्य डॉ बीएस जोधा ने सभी को बधाई दी, और अच्छे काम के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर डॉक्टर दीपक टाक,डॉक्टर पंखुड़ी,डॉक्टर सुरेंद्र प्रजापति आदि उपस्थित थे।