युवा दिवस पर विचार गोष्ठी का आयोजन

जोधपुर,(डीडी न्यूज)। युवा दिवस पर विचार गोष्ठी का आयोजन।जीनगर संयुक्त समाज सभा समिति ट्रस्ट जोधपुर की ओर से राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस गोष्ठी में जीनगर समाज के युवा राष्ट्र के बारे में क्या सोचते हैं तथा क्या कर सकते हैं,इस पर चर्चा की गई।

इसे भी पढ़िए – लवली कंडारा एनकाउंटर की जांच अब सीबीआई करेगी

चर्चा में भाग लेते हुए उदय चौहान, महेश,कृष्ण,मनोज पवार,जितेंद्र चौहान,रोहित चितारा,योगेश,तरुण, मोहित सांखला आदि ने समाज के उत्थान में शिक्षा,खेल,रोजगार में लगे युवा जो अध्ययन के इच्छुक है बालिका शिक्षा तथा आत्मरक्षा उद्यमिता आदि विषयों पर गहन चर्चा की गई।

इस अवसर पर जीनगर समाज संयुक्त महासभा समिति जोधपुर के अध्यक्ष जानकीदास चौहान,संरक्षक नरेंद्र सांखला,संगठन सचिव मुकेश चौहान,सह कोषाध्यक्ष जसा राम जीनगर,सचिव श्याम सुंदर राठौर, प्रकाश पवार,नवीन सांखला एवं तरुण चौहान,हरीश आसेरी ने भी उपस्थित रहकर युवाओं को प्रोत्साहित किया। इन सभी ने युवाओं को लक्ष्य निर्धारित कर आगे बढ़ने का आह्वान किया। मुकेश चौहान ने आगंतुकों को धन्यवाद ज्ञापित किया।