एनीमिया मुक्त अभियान के तहत वृहद जांच शिविरों का आयोजन
- भारत विकास परिषद मारवाड़ शाखा का आयोजन
- एनीमिया मुक्त राजस्थान अभियान
जोधपुर(डीडीन्यूज),एनीमिया मुक्त अभियान के तहत वृहद जांच शिविरों का आयोजन।भारत विकास परिषद मारवाड शाखा की ओर से “एनीमिया मुक्त राजस्थान अभियान” के अंतर्गत मंगलवार को एक दिवसीय एनीमिया जागरूकता एवं जांच शिविरों का आयोजन जोधपुर शहर के विभिन्न विद्यालयों में किया गया।
भार विकास परिषद माड़वाड़ शाखा के अध्यक्ष डॉ दिनेश कुमार पेड़ीवाल ने बताया कि भारत विकास परिषद
जोधपुर मारवाड़ शाखा के इस अभियान के अंतर्गत शाखा की पांच टीमों ने अलग-अलग पाँच विधालयों में जाकर आवश्यक व्यवस्था उपरांत बालिकाओं की हीमोग्लोबिन जांच की और उन्हें एनीमिया के प्रति जागरूक किया। शिविरों में कुल 1179 छात्राओं व महिलाओं की जांच गई,जिसमें 122 छात्राएं एनीमिक पाई गई।
मंगलवार को संभागीय आयुक्त प्रतिभा सिंह ने मारवाड़ शाखा द्वारा महालक्ष्मी शिक्षण संस्थान में आयोजित एनीमिया जाँच कैम्प में छात्राओं को स्वास्थ्य के महत्व के बारे में जानकारी प्रदान की। उन्हें अपने सुदृढ़ स्वावलंबी भविष्य निर्माण के लिए प्रोत्साहित किया। संभागीय आयुक्त ने भारत विकास परिषद के तत्वावधान में आयोजित स्वास्थ्य पहल कार्यक्रमों की सराहना की।
महिला सशक्तिकरण के लिए राज्य सरकार द्वारा किए जा रहे प्रयत्नों से भी अवगत कराया। कैम्प का भारत विकास परिषद के राष्ट्रीय संगठन मंत्री सुरेश जैन,परिषद के क्षेत्रीय संरक्षक एवं उद्योगपति राधेश्याम रंगा,प्रान्तीय अध्यक्ष नारायण रूप राय,क्षेत्रिय संयुक्त मसचिव जेपी शर्मा ने भी अवलोकन किया तथा संभागीय आयुक्त के साथ सार्थक चर्चा की। सुरेश जैन ने परिषद के सदस्यों को मार्गदर्शन भी दिया।
एनीमिया मुक्त अभियान के जाँच कार्यक्रमों में शाखा सचिव दिनेश सेठिया ने योजना बद्ध तरीके से कार्य कर शाखा को प्रदत्त लक्ष्य को सफलता पूर्वक प्राप्त किया। प्रताप नगर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र प्रभारी ने भी परिषद को टेक्निशियन उपलब्ध कराया।
इन शिविरों का उद्देश्य बालिकाओं एवं महिलाओं के स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाना,हीमोग्लोबिन जांच एवं ब्लड ग्रुप परीक्षण तथा
आवश्यकतानुसार चिकित्सकीय परामर्श देना है व एनीमिक पाई गई छात्राओं को आगे की चिकित्सीय प्रक्रिया हेतु मार्गदर्शन करना।
यह अभियान नारी स्वास्थ्य,पोषण और सशक्तिकरण की दिशा में भारत विकास परिषद की गंभीर प्रतिबद्धता को दर्शाता है। बालिकाओं और महिलाओं के स्वास्थ्य की रक्षा कर समाज की नींव को मजबूत करना ही इस पहल का मूल उद्देश्य है।
पारंपरिक उल्लास और आधुनिक रंगों से सजा तीज व सावन महोत्सव
एनीमिया मुक्त अभियान के अंतर्गत की गई इस स्वास्थ्य पहल में जोधपुर मारवाड़ शाखा के संयोजक सेवा डॉ दर्शन ग्रोवर,संयोजक संस्कार हरिकृष्ण,संयोजक सम्पर्क कैलाश चंद्र राजपुरोहित,संयोजक महिला सहभागिता गायत्री भारद्वाज, प्रकल्प प्रभारी भारत को जानो कैलाश माथुर,प्रकल्प प्रभारी राष्ट्रीय समूहगान राजेश्वरी माथुर,प्रकल्प प्रभारी गुरुवंदन छात्र अभिनंदन डॉ एलएन शर्मा,सह प्रभारी गुरु वंदन छात्र अभिनंदन शशि शर्मा,शाखा के वरिष्ठ सदस्य आकाश मेहता, सज्जन लाल माथुर,गोपाराम चौधरी, डाक्टर केजी व्यास,सुरेश माथुर, वीणा माथुर,कामिनी शर्मा का सक्रिय सहयोग रहा।