जिला स्तरीय निवेश कार्यशाला का आयोजन

  • राइजिंग राजस्थान के तहत जोधपुर में निवेशकों को मिली योजनाओं की जानकारी

जोधपुर(डीडीन्यूज),जिला स्तरीय निवेश कार्यशाला का आयोजन।राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट 2024 के तहत संपादित एमओयू को धरातल पर लाने तथा निवेशकों को राज्य सरकार की विभिन्न नीतियों एवं योजनाओं की जानकारी देने के उद्देश्य से शुक्रवार को जिला उद्योग एवं वाणिज्य केन्द्र,जोधपुर द्वारा लघु उद्योग भारती सेमिनार हॉल में जिला स्तरीय निवेश कार्यशाला का आयोजन संपन्न हुआ।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राष्ट्रीय अध्यक्ष,लघु उद्योग राज्य सरकार घनश्याम ओझा द्वारा प्रारंभ की गई योजनाओं की सराहना की। उन्होंने कहा कि यह योजनाएं जोधपुर के औद्योगिक क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए एक सशक्त सहारा बन सकती है और इससे जोधपुर के औद्योगिकीकरण को एक नयी दिशा एवं गति मिल सकती है।

कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के तौर पर अध्यक्ष,लघु उद्योग भारती जोधपुर महावीर चोपड़ा,अध्यक्ष, जोधपुर इंडस्ट्रीज एसोसिएशन अनुराग लोहिया,अध्यक्ष, जोधपुर हैंडीक्राफ्ट एक्सपोर्टर एसोसिएशन भरत दिनेश,सलाहकार जोधपुर हैंडीक्राफ्ट एक्सपोर्टर फेडरेशन निर्मल भंडारी तथा प्रख्यात निर्यातक राधेश्याम रंगा ने भाग लेकर उद्यमियों व निवेशकों का उत्साहवर्धन किया। उन्होंने सभी प्रतिभागियों से राज्य सरकार की योजनाओं की जानकारी लेकर अधिकतम लाभ उठाने का आह्वान किया।

इस अवसर पर महाप्रबंधक जिला उद्योग एवं वाणिज्य केन्द्र जोधपुर एसएल पालीवाल एवं उपायुक्त, जिला उद्योग एवं वाणिज्य केन्द्र, जोधपुर पूजा मेहरा ने राजस्थान एमएसएमई नीति 2024, ओडीओपी नीति 2024,निर्यात प्रोत्साहन नीति 2024,एकीकृत क्लस्टर विकास योजना आदि की विस्तृत जानकारी प्रस्तुतियों के माध्यम से दी।

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने की एक्शन प्लान प्रगति की समीक्षा

कार्यशाला में लगभग 300 निवेशकों,उद्योगपतियों एवं कारीगरों ने भाग लेकर विभिन्न योजनाओं की जानकारी प्राप्त की और अपने अनुभव साझा किए। विभिन्न योजनाओं एवं पोर्टल के अंतर्गत भागीदारों द्वारा ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन भी करवाये गए। यह कार्यशाला जोधपुर के औद्योगिक विकास को नई गति देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल सिद्ध हुई।