जोधपुर, नवज्योति मनोविकास विशेष शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय के प्राचार्य डाॅ. महेन्द्र कुमार के निर्देशन में सीबीआर कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
जिसमें महाविद्यालय के डीएड विशेष शिक्षा (बौद्धिक अक्षमाता) द्वितीय वर्ष के छात्र- छात्राओं द्वारा समुदाय आधारित पुनर्वास (सीबीआर) कार्यक्रम के अन्तर्गत चौपासनी हाउसिंग बाॅर्ड के सैक्टर 9,10,11 व अन्य क्षैत्रों में झुग्गी-झोंपड़ियों एवं घर-घर जाकर सीधे अवलोकन किया।
अवलोकन द्वारा पुनर्वास सेवाओं की आवश्यकता वाले विशेष बच्चों की पहचान करना, चिन्हित व्यक्तियों की दिव्यांगता और पुनर्वास की विभिन्न आवश्यकताओं का आंकलन कर लोगों को उनकी दिव्यांगता एवं मुद्दों के साथ जागरूक करने का प्रयास किया गया।
उन्हें सरकार की विभिन्न योजनाओं के बारे में बताया गया। विद्यार्थियों ने दिव्यांग व्यक्तियों के परिवार के सदस्यों को आधारभूत सेवाऐं जैसे विशेष विद्यालय, भौतिक, व्यवसायिक व वाणी चिकित्सा, कृत्रिम अंगों, परामर्श सेवा व स्वयं की देखभाल कैसे करना इसके अलावा दिव्यांगों हेतु संचालित विभिन्न सेवाओं, योजनाओं व लाभों की जानकारी प्रदान की।
इस कार्यक्रम में छात्र व छात्राओं के साथ महाविद्यालय के सहायक आचार्य डाॅ. ममता रानी, सुनीता सिंघवी, आनन्द सिंह बराच सहयोगी के रूप में मौजूद थे। केन्द्र के प्रबन्धन समिति के अध्यक्ष सीपी संचेती, सचिव ई. एमएम अग्रवाल, कोषाध्यक्ष डीएम कुम्भट व प्रधानाचार्या शशी जैन ने विद्यार्थियों के सीबीआर कार्यक्रम की सराहना की।