स्वच्छता पखवाड़ा स्वच्छ संवाद
जोधपुर,रेलवे विभाग द्वारा 16 सितम्बर से 02 अक्टूबर तक मनाये जा रहे स्वच्छता पखवाड़ा में दूसरे दिन स्वच्छ संवाद दिवस का आयोजन किया गया। उत्तरपश्चिम रेलवे के जनसम्पर्क अधिकारी गोपाल शर्मा ने बताया कि जोधपुर रेल मंडल पर स्वच्छता पखवाडे के तहत शुक्रवार को स्वच्छ संवाद के तहत जोधपुर मण्डल के रेलवे स्टेशनों,रेलवे कॉलोनी, रेलवे अस्पतालों एवं रनिंग रूम में सेमिनार,वर्कशॉप का आयोजन किया गया।
जिसमें एनजी ओ प्रतिनिधियों, रेलवे यूनियन प्रतिनिधियों,रेलवे अधिकारियों, कर्मचारियों,कर्मचारी परिवारजनों, सफाई कर्मचारियों,कुलियों, टैक्सी चालकों इत्यादि ने भाग लिया। सेमिनार में स्वच्छता के महत्व को बताया गया और सफाई को अपने दैनिक जीवन का अभिन्न अंग बनाने का संकल्प लिया गया। सेमिनार में सभी ने उत्साह से भाग लिया। मंडल के सभी स्टेशनो पर प्लास्टिक का उपयोग नहीं करने के लिए प्रोत्साहित किया गया। स्वच्छता हेतु राज्य सरकार के निकाय के साथ बैठक की गई। रेलवे कर्मचारियों द्वारा स्टेशन पर रेलवे यात्रियों से स्वच्छता के संबध में फीडबैक एवं सुझाव लिये गए।
ये भी पढें – रेलमंत्री ने किया रेल कौशल विकास योजना का लोकार्पण
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews