महाविद्यालय में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन

जोधपुर,पुष्टिकर महिला महाविद्यालय में आजादी के अमृत महोत्सव के तहत विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। महाविद्यालय के प्राचार्य डा. एमडी बोहरा ने बताया कि आजादी के अमृत महोत्सव के माध्यम से सभी भारतवासियों को स्वतन्त्रता व लोकतन्त्र के सही मायनों को जानना अतिआवश्यक है। गत 75 वर्षो में भारत ने क्या-क्या उपलब्धियाँ हासिल की हैं इसी के मद्देनजर महाविद्यालय संचालन समिति व महाविद्यालय परिवार ने जोधपुर शहर की लगभग सभी स्कूलों के उच्च महाविद्यालय व स्नातक स्तर को छात्राओं के लिए विभिन्न प्रतियोगिताओं सामान्य ज्ञान, चित्रकला,निबन्ध व राष्ट्रभकी गीत का आयोजन किया गया। समान्य ज्ञान प्रतियोगिता में स्वतन्त्रता सेनानी, ज्ञान-विज्ञान व समसामयिक घटनाओं के प्रशनो को रखा गया। चित्रकला प्रतियोगिता का विषय राजस्थान के किसी एक स्वतन्त्रता सेनानी का व्यक्ति चित्र था।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews