रेलवे स्टेशन पर सेफ्टी सेमिनार का आयोजन

जोधपुर, रेलवे स्टेशन पर शनिवार को संरक्षा सेमिनार का आयोजन किया गया। जिसमें सुरक्षित ट्रेन संचालन के बारे में विस्तृत रूप से चर्चा की गई। सहायक परिचालन प्रबन्धक, बीएस वर्मा ने बताया कि मंडल रेल प्रबंधक गीतिका पांडेय एवं वरिष्ठ परिचालन प्रबन्धक,अजीत कुमार मीणा के नेतृत्व में इस सेमिनार का आयोजन किया गया। जिसमें डीटीआई जसवीर सिंह,स्टेशन अधीक्षक आफताब अहमद सहित स्टेशन मास्टर,गार्ड, गेटमैन व कांटेवालों ने भाग लिया।

सेमिनार में कोई भी कर्मचारी शराब का सेवन करके ड्यूटी पर न आए इसके लिए सख्त चेतावनी दी गई कि ऐसा करने पर कठोर दण्डात्मक कार्यवाही की जाएगी। शंटिंग के दौरान सावधानियां बरतने व रेल कार्य के दौरान लापरवाही न करने एवं सतर्क रहकर व पूर्ण विश्राम करके ड्यूटी पर आने के निर्देश दिए गए।
बारिश के मौसम में ब्रीचेज होने पर गाड़ी का बचाव करने,नॉन इंटरलॉक पॉइंट को ऑपरेट करते समय नियमानुसार कोटर बोल्ट लगाकर सुनिश्चित करना उनके बाद ही शंटिंग कार्य करना।

गाड़ी को रवाना करने से पूर्व अच्छी तरह से चेक करके ही चलाना व हेंगिंग पार्ट व हॉट एक्सल होने पर गाड़ी को तुरंत रुकवाना। रेल कार्य के दौरान लघु विधि को न अपनाना आदि पर विस्तृत रूप से काउंसिल किया गया।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews