होम मेंटरिंग प्रोसेस व समय प्रबंधन कार्यशाला का आयोजन
जोधपुर, राजकीय बालिका माध्यमिक विद्यालय गण्डेरौं की ढाणी मे भारती फाउंडेशन के क्वालिटी सपोर्ट कार्यक्रम के अंतर्गत होम मेंटरिंग प्रोसेस की शुरुआत की गयी। भारती फाउंडेशन प्रभारी एसपी सिंह राठौड़ ने बताया कि विद्यालय, अध्यापक, विद्यार्थी, अभिभावक व समुदाय सभी मिल कर शिक्षा के प्रोसेस को पूरा करते हैं और एक दूसरे से जुड़े हैं। कोरोना के बाद अब स्कूल खुल चुके हैं तथा विद्यालयों मे अध्यापन कार्य शुरु हो चुका है। ऐसे में अब विध्यार्थी स्कूल के बाद घर पर भी अध्ययन करें और अभिभावक व्रिद्याथियों की इसमे सहायता करें।
होम मेंटरिंग मे अभिभावक घर पर विद्याथी के अध्ययन की जिम्मेदारी लेंगे। साथ ही विद्यार्थियों के लिये समय प्रबंधन कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें समय का उचित प्रबंधन करना, विभिन्न कार्यों की प्राथमिकता व मह्त्वपूर्णता के आधार पर कार्यों का विभाजन व टाइम टेबल बनाना, साथ ही विद्यार्थियो को घर पर प्रभावी तरीके से अध्ययन करने के लिये टाइम टेबल बनाना सिखाया गया। कार्यक्रम के दौरान कक्षा 8 के 18 विद्यार्थी व 16 अभिभावक प्रधानाध्यपिका बीना शर्मा, अन्य शिक्षक उपस्थित रहेंगे।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews