प्रोबेशनर प्रशिक्षणार्थी के रूप में 10 पटवारियों की नियुक्ति के आदेश जारी
जोधपुर,राजस्व मण्डल अजमेर के निर्देशानुसार पटवार सीधी भर्ती परीक्षा-2021 में अंतिम रूप से चयनित 10 अभ्यर्थियों को जिला जोधपुर आवंटित किए जाने पर अपर जिला कलक्टर(भूमि रूपान्तरण) द्वारा पटवार पद पर 2 वर्ष के प्रोबेशन अवधि के लिए प्रोबेशनर प्रशिक्षणार्थी के रूप में नियुक्ति आदेश जारी किए गए हैं।
ये भी पढ़ें- मारपीट में घायल महिला की अस्पताल में मौत,मुआवजा की मांग
अपर जिला कलक्टर(भूमि रूपान्तरण) रोहित कुमार ने बताया कि इन अभ्यर्थियों के नियुक्ति आदेश उनके निवास स्थान के पते पर प्रेषित किए जा रहे हैं। अभ्यर्थियों को मूल दस्तावेज,चिकित्सक द्वारा जारी स्वास्थ्य प्रमाण पत्र एवं पुलिस विभाग द्वारा जारी चरित्र सत्यापन पत्र की जांच एवं सत्यापन 7 दिसम्बर-2022 तक कार्यालय में करवाकर 9 दिसम्बर-2022 को जिला कलक्टर (भू अभिलेख) कार्यालय जोधपुर में कार्यग्रहण करना होगा। उन्होंने बताया कि चयनित अभ्यर्थी जिला कलेक्टर कार्यालय की भू अभिलेख शाखा में उपस्थित होकर भी अपने नियुक्ति आदेश प्राप्त कर सकते हैं।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews