मंहगाई,बेरोजगारी का विरोध, देहात के साथ शहर कांग्रेस ने दिया धरना
जोधपुर, मंहगाई और बेरोजगारी सहित अन्य कई मुद्दों को लेकर आज शहर के राजीव गांधी मूर्ति के पास नई सडक़ पर कांग्रेस ने धरना देकर प्रदर्शन किया। गांवों से भी लोग गाडिय़ां लेकर जोधपुर पहुंचे। काफी संख्या में गाडिय़ां आने से यातायात पूरी तरह जाम हो गया। लोगों का काफी परेशानी का भी सामना करना पड़ा। लोग जाम में फंस गए। धरना स्थल पर कई स्थानीय नेताओं ने अपना संबोधन भी दिया।
जोधपुर देहात जिला कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष व बिलाड़ा विधायक हीराराम मेघवाल व जोधपुर शहर उत्तर काग्रेंस कमेटी के जिलाध्यक्ष सलीम खान,जोधपुर शहर दक्षिण काग्रेंस कमेटी के जिलाध्यक्ष नरेश जोशी के निर्देशानुसार निवर्तमान देहात अध्यक्ष नेमाराम बैरा गंगाणा ने बताया कि सुबह 10 बजे राजीव गांधी चौक सोजती गेट जोधपुर में केंद्र सरकार के खिलाफ धरना-प्रदर्शन किया गया।
उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत राजस्थान सरकार के निर्देश में राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा आह्वान पर जोधपुर जिला मुख्यालय पर आसमान छूती महंगाई और बेरोजगारी के खिलाफ कांग्रेस पार्टी के विधायक,जिला प्रमुख,पूर्व विधायक,पूर्व सांसद, प्रधान, जिला परिषद सदस्य,पंचायत समिति सदस्य,निवर्तमान ब्लॉक अध्यक्ष,शहर के सभी पार्षद,यूथ काग्रेंस,कांग्रेस सेवादल,एनएसयूआई, सभी प्रकोष्ठ,पार्टी के सभी सरपंचगण, स्थानीय जन प्रतिनिधि शामिल हुए।
केंद्र की आर्थिक नीतियों का विरोध
नेताओं ने अपने संबोधन में कहा कि केंद्र सरकार की अव्यवहारिक आर्थिक नीतियों के चलते समूचे देश में मंहगाई चरम पर पहुच चुकी है, आम आवश्यकता की वस्तुए पैट्रोल, डीजल, एलपीजी से लेकर खाद्य सामग्री आटा,दाल,पैकेज्ड अनाज, शहद,दही, खाने का तेल जैसी आवश्यक वस्तुओं पर भारी जीएसटी टैक्स लगाने से महंगाई और बढ़ी है।
इन मुद्दों पर भी बोले
नेताओं ने कहा कि देश में बेरोजगारी,महंगाई आसमान छू रही है,अग्निपथ योजना जैसी विवादास्पद, खराब कल्पना और रक्षा क्षेत्र में बेरोजगार भारतीय युवाओं को अनिश्चित भविष्य में धकेलने जैसी अलोकतांत्रिक योजनाओं के विरोध में कांग्रेस पार्टी ने संसद के अन्दर और बाहर जनहित में केंद्र सरकार को घेरा।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews