Doordrishti News Logo

होटल में खाने के साथ डोडा पोस्त परोसने पर संचालक गिरफ्तार

जोधपुर,शहर के बासनी औद्योगिक क्षेत्र सालावास रोड पर एक होटल में ग्राहकों को अवैध रूप से डोडा पोस्त पिलाया जा रहा था। सूचना पर पुलिस ने रेड दी और होटल की तलाशी ली। जहां से एक किलो के आस पास डोडा पोस्त मिला। होटल संचालक को एनडीपीएस एक्ट में गिरफ्तार कर लिया गया।

ये भी पढ़ें- बदलते भारत में युवाओं को तय करनी होगी अपनी भूमिका -शेखावत

थानाधिकारी पाना चौधरी ने बताया कि सालावास रोड पर भंवर की होटल पर अवैध रूप से डोडा पोस्त ग्राहकों दिए जाने की सूचना मिली। पर पुलिस की टीम ने होटल पर दबिश दी और तलाशी में वहां से एक किलो के आस पास डोडापोस्त का चूरा बरामद किया। होटल संचालक राजेशवर नगर सांगरिया निवासी मुकेश प्रजापत पुत्र भंवरलाल को एनडीपीएस एक्ट में गिरफ्तार किया गया।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews

Related posts: