उधना-भगत की कोठी साप्ताहिक ग्रीष्मकालीन स्पेशल ट्रेन का संचालन

जोधपुर,रेलवे द्वारा इस गर्मियों की छुट्टियों में यात्री यातायात को देखते हुए उधना-भगत की कोठी (जोधपुर) -उधना एक्सप्रेस साप्ताहिक ग्रीष्मकालीन स्पेशल ट्रेन का संचालन किया जा रहा है। मंडल रेल प्रबंधक पंकज कुमार सिंह ने बताया कि गाडी संख्या 09093/09094, उधना- भगत की कोठी (जोधपुर)-उधना साप्ताहिक ग्रीष्मकालीन स्पेशल (वाया वडोदरा,चित्तौडगढ़,अजमेर, मारवाड़ जं.) होकर संचालित होगी।

इसे भी देखिए- प्रधानमंत्री रोजगार मेले में दो सौ कर्मियों को मिलेंगे नियुक्ति पत्र

गाडी संख्या 09093,उधना-भगत की कोठी (जोधपुर) साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 15 अप्रैल से 24 जून तक (11 ट्रिप) प्रत्येक शनिवार को उधना से 13.30 बजे रवाना होकर अगले दिन रविवार को 09.30 बजे भगत की कोठी पहुॅचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 09094, भगत की कोठी (जोधपुर)-उधना साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 16 अप्रैल से 25 जून तक प्रत्येक रविवार को भगत की कोठी से 12.15 बजे रवाना होकर अगले दिन सोमवार को 07.00 बजे उधना पहुॅचेगी। यह ट्रेन मार्ग में सूरत,वडोदरा,रतलाम, मंदसौर,नीमच,चित्तौडगढ,भीलवाडा, बिजयनगर,नसीराबाद, अजमेर, ब्यावर, मारवाड़ जं.,पाली मारवाड़ व लूनी स्टेशनों पर ठहराव करेेगी।

यहां पर क्लिक कीजिए और एप इंस्टॉल कीजिए http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews