operation-of-bhagat-ki-kothi-jodhpur-dehradun-special-one-way-train-service

भगत की कोठी (जोधपुर)-देहरादून स्पेशल (एक तरफा) रेल सेवा का संचालन

वाया जोधपुर,मकराना,जयपुर, अलवर,रेवाड़ी,दिल्ली,मेरठ सिटी, हरिद्वार होकर संचालित होगी

जोधपुर,रेलवे द्वारा प्रतीक्षा सूची को देखते हुए यात्रियों की सुविधा हेतु भगत की कोठी (जोधपुर)-देहराूदन स्पेशल (एक तरफा) रेल सेवा का संचालन किया जा रहा है। मंडल रेल प्रबंधक गीतिका पांडेय ने बताया कि गाड़ी संख्या 04803, भगत की कोठी (जोधपुर)-देहराूदन स्पेशल (एक तरफा) रेल सेवा 19 अक्टूबर,बुधवार को भगत की कोठी से 20.00 बजे रवाना होकर मध्यरात्रि जयपुर स्टेशन पर 01.20 बजे आगमन व 01.30 बजे प्रस्थान कर अगले दिन गुरूवार को 14.00 बजे देहरादून पहुंचेगी।

यह रेलसेवा मार्ग में जोधपुर,मेड़ता रोड,डेगाना,मकराना,फुलेरा,जयपुर, गांधीनगर जयपुर,दौसा,बांदीकुई, अलवर, रेवाड़ी, गुड़गांव, दिल्ली, गाजियाबाद, मेरठ सिटी, मुजफ्फर नगर, टपरी जं., रूड़की व हरिद्वार स्टेशनों पर ठहराव करेगी।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews