ऑपरेशन खुलासा: ओसियां पुलिस ने लूट के तीन आरोपी पकड़े
जोधपुर(डीडीन्यूज),ऑपरेशन खुलासा: ओसियां पुलिस ने लूट के तीन आरोपी पकड़े। जिले की ओसियां पुलिस ने लूट की घटना का खुलासा करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने आभूषण लूट की वारदात को अंजाम दिया था। घटना बड़ला बासनी में हुई थी।
इसे भी पढ़ें – पुलिस की 36 टीमों ने 250 स्थानों पर दी रेड,चार गिरफ्तार
जिला पुलिस अधीक्षक नारायण टोगस ने बताया कि जिला जोधपुर ग्रामीण के विभिन्न थाना हल्का क्षेत्रो मे हो रही लूट,डकैती एवं चौरियो की रोकथाम के लिए जिले के थानाधिकारियों एव प्रभारी जिला विशेष टीम को वारदातों का खुलासा करने के निर्देश दिए गए।
बड़ला बासनी में 23 जुलाई को बस के इन्तजार में खड़ी महिला के साथ जेवरात की लूट की वारदात हुई थी। पुलिस ने अब तीन आरोपियों भीलों की ढाणी भाखरी ओसियां निवासी प्रकाश पुत्र खेताराम,प्रतापनगर ओसियां निवासी ताराचंद पुत्र भूरा राम एवं भगत सिंह नगर पंजाब निवासी संदीप कौर पत्नी राजेंद्र कुमार को पकड़ा गया है।