जोधपुर, जेआईए, टैक्स बार एसोसिएशन एवं वाणिज्यिक कर विभाग जोधपुर के संयुक्त तत्वावधान में वैट, सीएसटी करों के लंबित प्रकरणों के निस्तारण हेतु राज्य सरकार द्वारा जारी वाणिज्यिक कर एमनेस्टी स्कीम-2021 पर खुली परिचर्चा का आयोजन शनिवार को सांय 4 बजे जोधपुर इण्डस्ट्रीज एसोसिएशन सभागार में किया जाएगा।

जेआईए सचिव सीएस मंत्री ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा प्रदेश में जीएसटी लागू होने से पूर्व प्रचलित वैट, सीएसटी करों के लंबित प्रकरणों के निस्तारण हेतु 30 सितम्बर, 2021 तक वाणिज्यिक कर एमनेस्टी स्कीम-2021 की घोषणा की गयी है।

इस एमनेस्टी स्कीम के बारे में कर व्यावहारियों को जागरूक करने एवं उनके लंबित प्रकरणों के निस्तारण हेतु इस परिचर्चा का आयोजन किया जा रहा है। इस परिचर्चा में वाणिज्यिक कर एवं उपमहानिरीक्षक, पंजीयन एवं मुद्रांक जोधपुर के उपायुक्त (प्रशासन) महिपाल कुमार मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित होंगे।

इस अवसर पर वाणिज्यिक कर विभाग के संयुक्त आयुक्त केके व्यास, संयुक्त निदेशक विनोद मेहता एवं वैट एवं जीएसटी एक्सपर्ट सीए डाॅ. अर्पित हल्दिया मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित होंगे। वे चलचित्र के माध्यम से वाणिज्यिक कर एमनेस्टी स्कीम-2021 के बारे में विस्तृत जानकारी देंगे। उन्होनें बताया कि इस परिचर्चा को वर्चुअली भी आयोजित किया जायेगा उन्होने स्थानीय उद्यमियों से इस अवसर का लाभ उठाने का आह्वान किया है।