राग फेस्टिवल में श्रोता हुए अभिभूत

जोधपुर,कोरोना महामारी की वजह से पिछले पूरे साल संगीत से जुड़े कई कार्यक्रम नहीं हो पाए। अब गुरुवार से शुरू हुए राग फेस्टिवल में सुबह 7 बजे जसवंत थड़ा प्लेटफार्म पर बसंत काबरा एवं सहयोगी कलाकारों की ओर से सरोद वादन किया गया।

audience-overwhelmed-at-raag-festival.jpg

मेहरानगढ़ म्यूजियम ट्रस्ट, स्वर सुधा और राग साइंस के संयुक्त तत्वाधान में गुरुवार से तीन दिवसीय फेस्टिवल शुरू हुआ। जिसमें शास्त्रीय संगीत के स्वर, सूफी संगीत का सुकून और तबले की बारीकी ने श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।

audience-overwhelmed-at-raag-festival.jpg

1 साल बाद हुए शहर में शास्त्रीय संगीत के इस कार्यक्रम की सभी ने तहे दिल से स्वागत किया। बसंत काबरा के साथ सहयोगी कलाकारों ने सरोद वादन में अपना हल्की ठंड में संगीत वादन से श्रोताओं का मन उत्साह से भर दिया और चारों तरफ संगीतमय माहौल हो गया।

audience-overwhelmed-at-raag-festival.jpg

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *