Doordrishti News Logo

कृषि उपज मंडी से 2.16 लाख की नगदी चुराने वाला गिरफ्तार

जोधपुर,कृषि उपज मंडी से 2.16 लाख की नगदी चुराने वाला गिरफ्तार। शहर के कृषि उपज मंडी मंडोर से 14 माह पहले 2.16 लाख रुपए चुराने वाले शख्स को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपी से पूछताछ चल रही है। थानाधिकारी मांगीलाल विश्रोई ने बताया कि 28 अक्टूबर 22 को बस स्टेण्ड के पास रोहट पाली निवासी छोगाराम देवासी ने रिपोर्ट दी थी। इसमें बताया कि उसकी गाड़ी से कृषि उपज मंडी में माल भरते वक्त लोहावट निवासी महीराम पुत्र पेमाराम विश्रोई ने रुपए चोरी कर लिए थे।

यह भी पढ़ें – दस लाख के मोबाइल चोरी

थानाधिकारी मांगीलाल विश्रोई ने बताया कि प्रकरण के लिए पुलिस की एक टीम एएसआई सुरेशचंद्र, हैड कांस्टेबल गोपीराम,कांस्टेबल ओम प्रकाश,सिराजुदीन एवं सुनील मीणा की गठित की गई। आज आरोपी महीराम पुत्र पेमाराम विश्रोई को उसके घर से दस्तयाब कर गिरफ्तार किया गया है। उसकी 14 माह से तलाश की जा रही थी।

दूरदृष्टि न्यूज़ की एप्लीकेशन यहाँ से इनस्टॉल कीजिए – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews

Related posts: