जोधपुर में एक व जयपुर में 2 नए उप पंजीयक कार्यालय खुलेंगे

मुख्यमंत्री ने दी मंजूरी

जोधपुर,मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जोधपुर में एक व जयपुर में दो नए उप पंजीयक कार्यालय खोले जाने के प्रस्ताव को मंजूरी दी है। इन कार्यालयों के संचालन के लिए 30 पदों के सृजन की भी स्वीकृति दी गई है। पदों में उप पंजीयक,भू-अभिलेख निरीक्षक,अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी,सहायक प्रशासनिक अधिकारी,वरिष्ठ सहायक तथा चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के 3-3 पद एवं कनिष्ठ सहायक तथा सूचना सहायक के 6-6 पद सम्मिलित हैं।

ये भी पढ़ें- अऊवा में चल रही फिल्म ‘अलबेली’ की शूटिंग

तीनों कार्यालयों के संचालन के लिए 1.87 करोड़ रुपए राशि से आवश्यक संसाधन खरीदे जाएंगे। भवन किराये और वेतन भत्तों पर भी व्यय होगा। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री द्वारा वर्ष 2023-24 के बजट में इस संबंध में घोषणा की गई थी।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews