Doordrishti News Logo

पानी के कुण्ड में गिरने से एक की मौत : दो युवकों ने लगाया फंदा

जोधपुर(डीडीन्यूज),पानी के कुण्ड में गिरने से एक की मौत : दो युवकों ने लगाया फंदा। शहर के निकट बोरानाडा स्थित अंबेडकर पार्क के पास में एक व्यक्ति की पानी के कुण्ड में गिरने से मौत हो गई। उसके पुत्र ने इस बारे में बोरानाडा थाने में मर्ग की रिपोर्ट दी है।

दूसरी तरफ एक युवक ने अपने घर में फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली।
बोरानाडा पुलिस ने बताया कि हरिजन बस्ती बोरानाडा निवासी रमेश की तरफ से मर्ग में रिपोर्ट दी गई। इसमें बताया कि पिता 55 वर्षीय चांवडाराम पुत्र लक्ष्मण राम अंबेडकर पार्क के पास पानी के एक कुण्ड में गिर गए। पानी में डूबने से उनकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को कार्रवाई के बाद परिजन के सुुपुर्द किया।

हिस्ट्रीशीटर ने लगाया युवती और उसके सहयोगियों पर ब्लैकमेल कर रुपए ऐंठने का आरोप

एयरपोर्ट थाना पुलिस ने बताया कि मूलत : उत्तरप्रदेश के बलिया हाल सती माताजी मंदिर के पास में किराए पर रहने वाले 19 वर्षीय रोहित पुत्र संतोष प्रजापत ने घर में फंदा लगाकर अपनी जान दे दी। आत्महत्या का कारण पता नहीं चला है। उसके भाई निखिल प्रजापत ने मर्ग में रिपोर्ट दी।

Related posts: