राष्ट्रीय कर्मयोगी कार्यक्रम के अंतर्गत एक दिवसीय प्रशिक्षण
जोधपुर(दूरदृष्टीन्यूज),राष्ट्रीय कर्मयोगी कार्यक्रम के अंतर्गत एक दिवसीय प्रशिक्षण। केंद्र सरकार के कर्मचारियों और अधिकारियों के लिए राष्ट्रीय कर्मयोगी कार्यक्रम के अंतर्गत एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आकाशवाणी,जोधपुर के सभागार में आयोजित हुआ। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में आकाशवाणी जोधपुर के क्लस्टर के अंतर्गत आने वाले चार केंद्रों के 33 अधिकारियों एवं कर्मचारियों को राष्ट्र भावना और विजन 2047 के प्रारूप पर व्यापक प्रशिक्षण दिया गया।
इस एक दिवसीय प्रशिक्षण आयोजन के मास्टर ट्रेनर के रूप में उपमहानिदेशक (अभियांत्रिकी) जोधपुर,राजेंद्र नाहर एवं नई दिल्ली के मास्टर ट्रेनर सहायक निदेशक (अभियांत्रिकी) वाईपी सिंह ने चार चरणों में आगंतुकों को प्रशिक्षण दिया।
पटरी पार करने के प्रति यात्रियों व आमजन को किया जागरूक
राजेंद्र नाहर ने बताया कि कर्मचारियों में अपने कार्य के प्रति निष्ठा भाव जागृत करने और राष्ट्रहित में अपना अधिकतम योगदान देने के उद्देश्य से आयोजित इस आयोजन में जोधपुर के साथ जैसलमेर बाड़मेर और चौहटन के अधिकारियों और कर्मचारियों ने पूरे दिन के मैराथन प्रशिक्षण कार्यक्रम में भाग लिया। उन्होंने बताया कि इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का दूसरा चरण 18 दिसंबर को आयोजित किया जाएगा जिसमें अन्य कार्मिकों को भी प्रशिक्षित किया जाएगा।
