एक दिवसीय घुटने की आर्थ्रोस्कोपी वर्कशॉप रविवार को

जोधपुर,एक दिवसीय घुटने की आर्थ्रोस्कोपी वर्कशॉप रविवार को।डॉ एसएन मेडिकल कालेज के अस्थि रोग विभाग एवं एनाटॉमी विभाग के संयुक्त तत्वाधान में रविवार को एक दिवसीय घुटने की आर्थ्रोस्कोपी वर्कशॉप (दूरबीन से सर्जरी) आयोजन किया जाएगा।आयोजन समिति के अध्यक्ष एवं अस्थि रोग विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ.किशोर रायचंदानी ने बताया कि एनाटॉमी विभाग के डिसेक्शन हॉल में कैडेवर पर घुटने की आर्थ्रोस्कॉपी (दूरबीन द्वारा सर्जरी) का प्रशिक्षण दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें – बैंक कर्मचारी मेडिकल शॉप पर दवाई लेने रुका,शातिर स्कूटी पर टंगा बैग ले उड़ा।

आयोजन समिति के सचिव डॉ हेमंत जैन (एसोसिएट प्रोफेसर एवं युनिट हैड) ने बताया कि डिसेक्शन हॉल में चार कैडेवर स्टेशन बनाए गए हैं। इसमें राज्य भर के 25 आर्थोपेडिक विशेषज्ञ के अलावा विभाग के समस्त रेजिडेंट डॉक्टर को ट्रेनिंग दी जाएगी।

एनाटॉमी विभागाध्यक्ष डॉ सुषमा कटारिया एवं सीनियर प्रोफेसर डॉ लीना रायचंदानी ने बताया कि इस वर्कशाप के लिए केडेवर को विशेष सॉफ्ट एमबाल्मिंग तकनीक से तैयार किया गया है,जिससे उन्हें लाइव बॉडी जैसा अनुभव हो। प्रिंसिपल डॉक्टर रंजना देसाई ने कहा कि वर्कशॉप में प्रैक्टिकल ट्रेनिंग,सर्जरी सीखने के लिए बहुत आवश्यक है।

कार्यक्रम के पैट्र्न डॉक्टर अरुण वैश्य (एडिशनल प्रिंसिपल एवं युनिट हैड) एवं डॉ महेश भाटी(सीनियर प्रोफेसर व युनिट हैड) ने बताया कि कार्यक्रम का उद्घाटन मारवाड़ मेडिकल यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर डॉ एमके आसेरी करेंगे।