एक दिवसीय रोजगार सहायता शिविर 10 को
जोधपुर(डीडीन्यूज),एक दिवसीय रोजगार सहायता शिविर 10 को।उप क्षेत्रीय रोजगार कार्यालय जोधपुर की ओर से एक दिवसीय रोजगार सहायता शिविर का आयोजन जोधपुर में 10 सितम्बर को राजकीय औधोगिक प्रशिक्षण संस्थान शास्त्री सर्किल के पास, आयोजित किया जाएगा। जिसमें युवाओं को निजी क्षेत्र में रोजगार एवं रोजगारपरक प्रशिक्षण के विशेष अवसर प्राप्त होगें।
इसे भी पढ़िए – नर्सिंग कॉलेज के कैंप में 100 यूनिट रक्तदान
क्षेत्रीय रोजगार कार्यालय जोधपुर के उपनिदेशक आनंद कुमार सुथार ने बताया की इस शिविर में निजी क्षेत्र के नियोजकों द्वारा आईटीआई प्रशिक्षित,डिप्लोमा होल्डर, डिग्रीधारी, सुपरवाईजर, लेखाकार, कम्प्यूटर ऑपरेटर,बीमा अभिकर्ता, सुरक्षा गार्ड एवं अन्य ट्रेड की मौके पर ही रोजगार के अवसर उपलब्ध करवाये जायेंगे।
इस शिविर में रोजगार के लिए कौशल विकास के लिऐ आरएस एलडीसी के माध्यम से प्रशिक्षण देने वाले विभिन्न प्रशिक्षण प्रदाताओं द्वारा कौशल प्रशिक्षण प्राप्त कर रोजगार प्राप्त करने के संबंध में जानकारी प्रदान की जायेगी।
स्व-रोजगार एवं उद्यमिता विकास के लिए जिला स्तर पर कार्यरत विभिन्न एजेन्सी यथा जिला उद्योग एवं वाणिज्य केन्द्र,अनु.जाति जनजाति वित्त एवं विकास निगम द्वारा स्व-रोजगार के संबंध में जानकारी प्रदान की जायेगी।
उन्होंने आशार्थीयों से अनुरोध किया है कि शिविर में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेकर रोजगार/स्व-रोजगार/प्रशिक्षण के विशेष अवसरों का लाभ उठाएँ। शिविर में आने के लिए किसी प्रकार का यात्रा भत्ता देय नहीं होगा।