Doordrishti News Logo

जोधपुर, शहर की देवनगर पुलिस ने अवैध देशी मदिरा के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। देवनगर थानाधिकारी सोमकरण ने बताया कि पटेल किराणा स्टोर के पास राजीव गांधी कॉलोनी पाल लिंक रोड से एक व्यक्ति मूलत: कोटा के देवली हाल विजय गार्डन झोपड़पट्टी निवासी ओमाराम पुत्र राणाराम भाट को दस्यताब किया गया। उसके पास से चार पेटी देशी मदिरा जब्त की गई। इनमें प्लास्टिक एवं कांच के पव्वे भरे थे। इस कार्रवाई में एएसआई मनोज कुमार, हैड कांस्टेबल फेलीराम, कांस्टेबल चैनाराम, मदनलाल एवं मांगीलाल शामिल थे।