गिरफ्तारी वारंट में एक गिरफ्तार,30 प्रकरण है दर्ज
जोधपुर,गिरफ्तारी वारंट में एक गिरफ्तार,30 प्रकरण है दर्ज।शहर की प्रतापनगर सदर पुलिस ने गिरफ्तारी वारंट का निस्तारण करते हुए एक युवक को गिरफ्तार किया है। उसके खिलाफ कमिश्नरेट के जिला पूर्व एवं पश्चिम में तकरीबन 30 मामले दर्ज हो रखे हैं। आरोपी की काफी समय से तलाश की जा रही थी।
यह भी पढ़ें – फरार तस्कर को चोरी की कार के साथ पकड़ा
प्रताप नगर सदर पुलिस ने बताया कि इंद्रा कॉलोनी प्रतापनगर सदर निवासी अजय उर्फ टींकू पुत्र दीपक वाल्मिकी को गिरफ्तार किया गया है। उसके खिलाफ प्रतापनगर सदर,प्रतापनगर,सदर बाजार, शास्त्रीनगर, सरदापुरा,रातानाडा एवं खांडाफलसा आदि थानों में चोरी,लूट, मारपीट के प्रकरण दर्ज है। उसके खिलाफ 30 प्रकरण अब तक सामने आए है। उसकी गिरफ्तारी के लिए वारंट जारी हो रखा था,जिस पर अब उसे गिरफ्तार कर लिया गया।