जोधपुर, शहर की नागौरी गेट पुलिस ने मेघवाल बस्ती गली नंबर 3 में एक घर के बाहर खड़ी बाइक चुराकर ले जाने वाले बदमाश को गिरफ्तार किया है। इसकी निशानदेही पर चोरी की बाइक को जब्त किया गया है।
थानाधिकारी राजूराम ने बताया कि घटना में मेधवाल बस्ती गली नंबर 3 निवासी केशु पुत्र घेवरचंद की तरफ से रिपोर्ट दी गई थी। इसमें बताया कि उसकी बाइक 20 अगस्त की रात को घर के बाहर खड़ी थी। सुबह यह गाड़ी अपने स्थान पर नहीं मिली। इस पर पुलिस की टीम में शामिल हैडकांस्टेबल बत्तीलाल, सहदेव, भींयाराम, राजेश कुमार एवं चंद्रभान ने अथक परिश्रम कर बाइक चुराने के आरोपी कलाल कॉलोनी गली नंबर 8 के रहने वाले ललित चंदेल पुत्र आनंद चंदेल को गिरफ्तार कर बाइक को जब्त किया।

ये भी पढें – चोरी की घटना से क्षुब्ध लोगों का प्रदर्शन, मल्टी स्टोरी निर्माण कार्य रहवास आवंटियों ने रुकवाया

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews