680 सीमेंट कट्टे चुराने वाला गिरफ्तार
जोधपुर, शहर की बासनी थाना पुलिस ने 680 सीमेंट के कट्टों से भरा ट्रेलर चुराने के मुख्य आरोपी को अहमदाबाद से गिरफ्तार कर लिया। थानाधिकारी पाना चौधरी ने बताया कि 25 मई को परसाराम पुत्र शंकरलाल ने रिपोर्ट दी थी। जिसमें बताया कि 24 को करीबन एक बजे सीमेंट कंपनी राबडिय़ा बास जैतारण जिला पाली से 680 कट्टों से भरा ट्रेलर मातेश्वरी ट्रांसपोर्ट के मार्फत सुबह साढ़े सात बजे जोधपुर में खाली होने आना था लेकिन जब सुबह उस ट्रेलर को देखा तो ट्रेलर वहां पर खड़ा नहीं मिला, जिस पर उसे तलाश किया गया, लेकिन उसका व चालक का कोई पता नहीं लगा। जिस पर पुलिस ने जांच करते हुए लंबे समय से फरार चल रहे वांछित भैरूसिंह की तलाश शुरू की। तब पता चला कि वो गुजरात के अहमदाबाद में एक स्टील फैक्ट्री में काम कर रहा है। जिसने खुद का नाम बदलकर हेमसिंह रख लिया था। टीम ने उसे दस्तयाब कर उससे पूछताछ की तो उसने खुद की पहचान बालेसर निवासी भैरूसिंह पुत्र मूलसिंह बताया। जिस पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews