Doordrishti News Logo

अवैध रूप से गैस रिफिलिंग करते एक गिरफ्तार

जोधपुर,अवैध रूप से गैस रिफिलिंग करते एक गिरफ्तार। शहर की कुड़ी भगतासनी पुलिस ने अवैध रूप से गैस रिफिलिंग करते एक युवक को गिरफ्तार किया। उसके पास से दस गैस सिलेण्डर के साथ नोजल पाइप और इलेक्ट्रानिक कांटा बरामद किया गया। आरोपी के खिलाफ ईसी एक्ट में प्रकरण बनाया गया।

यह भी पढ़ें – नेपाल में बाढ़ की तबाही,204 की मौत

एसीपी बोरानाडा नरेंद्र सिंह देवड़ा ने बताया कि सूचना मिली कि मदर टेरेसा आश्रम शिवनगर कुड़ी में एक व्यक्ति द्वारा अवैध रूप से गैस रिफिलिंग का काम किया जा रहा है। इस पर थानाधिकारी मय जाब्ते के वहां दबिश दी गई।

पुलिस ने मौका स्थल से मदर टेरेसा आश्रम के पास शिव नगर कुड़ी भगतासनी निवासी रविंद्र विश्रोई पुत्र बुधाराम को पकड़ा। वहां से दस गैस सिलेण्डर,नोजल पाइप एवं इलेक्ट्रानिक कांटा जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया। उसके खिलाफ ईसी एक्ट में प्रकरण दर्ज किया गया।