जोधपुर, राज्य सरकार की ओर से शुरू की गई अनलॉक प्रक्रिया में रिटेल व्यापार-दुकानें खोलने के सीमित समय के कारण शहर में अभी तक व्यवसायिक गतिविधियां पटरी पर नहीं लौट पाई है। सीमित समय के कारण कई दुकानदार खाली बैठे है और दो दिन से उनके कोई ग्राहकी नहीं हुई है। इन व्यापारियों ने दुकानें खोलने की समय सीमा बदलने की मांग की है।
दरअसल राज्य सरकार ने मॉडिफाइड लॉकडाउन के तहत दुकानें खोलने का समय सुबह छह से ग्यारह बजे तक किया है। इसकी गाइडलाइन कल लागू हो गई थी। दुकानदारों का कहना है कि सुबह छह बजे दुकानें खोलने का समय व्यापार के लिए अनुकूल नहीं है। सुबह 6 से 11 बजे तक व्यापार के समय में ग्राहकों का रुझान नहीं रहता है।
दुकानें नौ-दस बजे से पहले नहीं खुलती और गाइडलाइन के हिसाब से दुकाने 11 बजे बंद करनी होती है। ऐसे में व्यापार संभव नहीं है। दुकानदारों का कहना है इतने कम समय में व्यापार कैसे करेंगे ऐसे में दुकानें बंद रखना ही ठीक है। हालांकि आज भी हर इलाके में लोग खरीदारी करने निकले लेकिन पेट्रोल पंप, मिठाई व नमकीन की दुकानों को छोडक़र ज्यादातर जगहों पर इक्का-दुक्का ग्राहक ही नजर आए।
साड़ी व कपड़ों के मार्केट में भी सुबह के समय ग्राहकी नहीं होती है। यह लेडीज मार्केट है। यहां महिला ग्राहक ही आती है। मार्केट खोलने का समय सुबह का है और सुबह के समय महिलाएं घर के कार्य में व्यस्त रहती है और मार्केट आना संभव नहीं ऐसे में दुकानें आज भी खाली रही। उन्होंने सरकार से दुकानें खोलने के समय में परिवर्तन की मांग की है।
ये भी पढ़े – शब्द संदर्भ -73, शादी और विवाह