ज्वैलरी खरीद के बहाने युवक 50 ग्राम सोना लेकर चंपत

बालियों का पैकेट जेब में डाल कर ले गए

जोधपुर,ज्वैलरी खरीद के बहाने युवक 50 ग्राम सोना लेकर चंपत। शहर के बाबा रामदेव मंदिर रोड मसूरिया में एक ज्वैलरी शॉप पर खरीददारी के बहाने आए दो युवक सोने की बालियों का पैकेट जेब में डालकर ले गए। बालियों का वजन तकरीबन 50 ग्राम है। दुकानदार की तरफ से अब अज्ञात शख्स के खिलाफ मामला दर्ज करवाया गया। पुलिस ने धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज किया है।

ये भी पढ़ें- स्काउट कैंप में गई युवती लापता,चार दिन बाद लौटना था नहीं आई

देवनगर पुलिस ने बताया कि बाबा रामदेव मंदिर रोड मसूरिया निवासी कन्हैया पुत्र स्वरूपचंद सोनी की तरफ से मामला दर्ज करवाया गया। इसमें बताया कि उसकी क्षेत्र में भरत ज्वैलर्स नाम से दुकान है। 30 जून की दोपहर में उसके पिता दुकान पर बैठे थे। तब दो युवक दुकान पर आइटम खरीद के बहाने आए। एक युवक बाइक पर हेलमेट लगाए बाहर खड़ा रहा। दूसरा युवक खरीद के बहाने उसके पिता को आइटम दिखाने का झांसा देकर एक बालियों का पैकेट जेब में डाल कर ले गया। बालियों का वजन 50 ग्राम के करीबन था। सोने की अनुमानित कीमत 3 लाख रुपए है। बाद में पता लगने पर सीसीटीवी फुटेज देखने पर युवक की कारस्तानी का पता लगा।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews