जोधपुर, स्वतंत्रता की 75 वीं वर्षगांठ अमृत महोत्सव की पूर्व संध्या पर सांस्कृतिक संस्था संगीत किसलय के युवा कलाकारों ने भक्ति व देशभक्ति गीतों से इस पर्व को साकार बना दिया। इस अवसर पर समारोह के मुख्य अतिथि मंडल दत्त जोशी कार्यकारी अध्यक्ष प्रांतीय विद्युत मंडल मजदूर फेडरेशन राजस्थान इंटक, समारोह की अध्यक्षता वरिष्ठ रंगकर्मी हास्य अभिनेता मोहन सिंह ने की।

अमृत महोत्सव की पूर्व
कार्यक्रम का प्रारंभ गणेश वंदना की प्रस्तुति से हुई, इसके पश्चात जहां डाल डाल पर सोने की चिड़िया करती है बसेरा यह भारत देश है मेरा, ए मेरे वतन के लोगों जरा आंख में भर लो पानी जो शहीद हुए हैं उनकी ज़रा याद करो कुर्बानी, आज हिमालय की चोटी से फिर हमने ललकारा है, सबसे ऊंची विजय पताका लिए हिमालय खड़ा रहेगा इस प्रकार अनेक देशभक्ति गीतों से परिसर गुंजायमान हो गया।

अमृत महोत्सव की पूर्व

इस आयोजन की सूचना पर राजस्थान उच्च न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश व वर्तमान में राजस्थान मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष गोपाल कृष्ण व्यास से रहा नहीं गया और उन्होंने तुरंत ही एक रचना कर डाली और उसका लाइव प्रसारण व्हाट्सएप द्वारा सभी ने सुना और उसका लाइव प्रसारण फेसबुक पर भी किया गया।

जिसके बोल हैं आज देश की माटी करती जन-जन को आह्वान ले तिरंगा हाथ में बोलो भारत मेरा महान, और साथ ही वरिष्ठ रंगकर्मी हास्य कलाकार मोहन सिंह ने भी एक देश भक्ति कव्वाली प्रस्तुत की इस कार्यक्रम को संगीत से सजाया अखिल बोहरा ने और उनका साथ दिया हारमोनियम पर भूमिका शेवानी व कार्तिक कुमावत ने गिटार पर साथ दिया यशवंत सिंह ने साथ ही तबले पर संगत हर्ष माथुर व युवा कलाकार मोती लाल विश्नोई, कोमल जैन ,शिवम सिंह, प्रियंका,अनिल राठौड़ यस माथुर, प्रिया ने। मंच का संचालन तमन्ना बोहरा ने किया।

ये भी पढें – कायलाना में सुसाइड करने पहुंचा युवक, गोताखोरों ने बचाया

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews