पर्यावरण संरक्षण के लिए अधिकाधिक पौधारोपण जरूरी

जोधपुर, संभागीय आयुक्त डॉ राजेश शर्मा ने कलेक्ट्रेट परिसर पार्क में पौधारोपण किया। संभागीय आयुक्त को इस अवसर पर सभी ने जन्म दिन की बधाई दी।

पर्यावरण संरक्षण के लिए अधिकाधिक पौधारोपण हो

संभागीय आयुक्त ने इस अवसर पर कोनोकारपस का पौधा लगाया व कहा कि पर्यावरण संरक्षण के लिए अधिक से अधिक पौधे लगाये जाएं। उन्होंने कहा कि पौधे लगाने व उनका संरक्षण भी करना चाहिए ताकि पौधे सुरक्षित व बड़े पेड़ का रूप धारण कर सकें।

जन्मदिन संभागीय आयुक्त पौधारोपण

उन्होंने प्रकृति के संरक्षण की बात करते हुए कहा कि पार्को, सरकारी कार्यालय परिसरों, सड़कों के किनारे, अन्य खाली भूमि व घरों के सामने, सार्वजनिक स्थलों, खेल मैदानों के चारो और पौधों का रोपण किया जाए ताकि हरयाली हो सके। उन्होंने कहा कि विभिन्न प्रजाति के पेड़ लगाए जाएं।

जन्मदिन संभागीय आयुक्त पौधारोपण

इस अवसर पर अतिरिक्त संभागीय आयुक्त अरूण कुमार पुरोहित, एडीएम प्रथम एमएल नेहरा, एडीएम द्वितीय मुकेश कलाल, अंजुम ताहिर सम्मा, उप निदेशक दलवीर ढड्ढा, एसडीएम हनुमानसिंह राठौड़, संयुक्त निदेशक एलएन बैरवा,

अधिशाषी अभियंता राजीव कश्यप, पूर्व महापौर डा ओमकुमारी गहलोत, पर्यावरण प्रेमी प्रदीप शर्मा, सत्यनारायण गौड़, विजय शर्मा, संभागीय आयुक्त कार्यालय में निजी सचिव टीसी सोनी, अशोक सोनगरा, विजय भाटी, भगवानदास, जयकिशन, पूरनचन्द्र सहित अनेक लोगों ने पौधारोपण किया।

Buy Best deals & save money everyday👆

सभी ने पौधारोपण के साथ ही संभागीय आयुक्त को उनके जन्म दिन की बधाई दी संभागीय आयुक्त डॉ शर्मा को संभागीय आयुक्त कार्यालय में अतिरिक्त संभागीय आयुक्त अरूण कुमार पुरोहित ने बुके प्रदान कर जन्म दिन की शुभकामनाएं दी। कार्यालय कर्मचारियों ने भी बुके भेंट किए।

>>> युवक के नहर में कूद कर जान देने का मामला: आत्महत्या के लिए दुष्प्रेरित का आरोप

Amazon