पायलट के जन्म दिन रक्तदान,गौसेवा, सघन पौधारोपण में उमड़े कार्यक्रर्ता
जोधपुर,शहर के निकट ग्राम पंचायत बिरामी के भुवालमाता मन्दिर गौशाला मैदान में बुधवार को पूर्व पीसीसी अध्यक्ष व पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट के 45वें जन्म दिन को यादगार बनाने के लिए युवा नेता श्याम खींचड़ के तत्वावधान में आयोजित जिला स्तरीय विशाल रक्तदान,लम्पी ग्रसित गायों को देशी दवाई के साथ लापसी खिला कर व परिसर में सघन पौंधारोपण कार्यक्रम में सैकड़ों की संख्या में युवाओं का हुजूम उमड़ा।
खिचड़ ने बताया की इस कार्यक्रम की शुरूआत लूनी प्रधान प्रतिनिधि हनुमान राम राजपुरोहित द्वारा की गई। कार्यक्रम में पूर्व मंत्री व प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष राजेंद्र चौधरी, कैलाश मांजु,बड़ली सरपंच किशन गुर्जर,महंत लक्ष्मणगिरि,रोहीचा पूर्व सरपंच प्रतिनिधि भंवरलाल गोदारा, बिरामी सरपंच मादाराम,रजलनी सरपंच पारस गुर्जर,बनाड़ पूर्व सरपंच नेना राम गुर्जर, फीटकासनी पूर्व सरपंच संग्राम सिंह बाबल, मांगीलाल, उपसरपंच कालु राम,युवा नेता नरपत पन्नू,सोहन गोदारा,श्याम भादु सरेचा, शिकारपुरा के माधोसिंह सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे। इस दौरान भारतीय राजनीति में युवाओं की भूमिका पर संगोष्ठी का आयोजन भी किया गया। संचालन सतपाल देवासी ने किया।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews