रविवार की रात बी रोड सरदारपुरा तीन घंटे जाम,श्वान के पिल्लों को चाकू से गोदकर मार डाला

  • डॉग लवर और पशुप्रेमियों का हंगामा
  • पुलिस ने मौके पर पहुंच भीड़ को किया तितर बितर
  • आरोपी डिटेन

जोधपुर(डीडीन्यूज),रविवार की रात बी रोड सरदारपुरा तीन घंटे जाम,श्वान के पिल्लों को चाकू से गोदकर मार डाला। शहर के सरदारपुरा बी रोड पर रविवार की रात आठ बजे बाद हंगामा हुआ। डॉग लवर को सूचना मिली कि किसी शख्स ने श्वान के पिल्लों को चाकू से गोदकर मार दिया और उन्हें प्लास्टिक के कट़्टे में डालकर डस्टबिन में डाल दिया।

डॉग लवर मौके पर पहुंचे और पिल्लों को डस्टबिन से बरामद कर वीडियो वायरल किया। देखते ही देखते बी रोड पर काफी संख्या में डॉग लवर और पशुप्रेमी जुटने लगे। हंगामा बढ़ता गया और बी रोड पर जाम करने के साथ धरना दिया गया।

एसीपी पश्चिम छवि शर्मा,सरदारपुरा पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों से समझाइश की। डॉग लवर और मेरी भावना संस्थान की पवन मिश्रा आदि भी वहां मौजूद थे। इन लोगों ने आरोपी की गिरफ्तारी की मांग रखी और सख्स कार्रवाई की बात की। इधर पुलिस ने हंगामा बढ़ते देख आरएसी को भी मौके पर बुलाया। बी रोड पर आरएसी के जवान तैनात कर दिए गए। काफी संख्या में जुटे लोगों का हंगामा देख पुलिस भी एक बार सकते में आ गई। डॉग लवर सडक़ पर बैठे रहे और पुलिस अधिकारियों ने समझाइश की।

प्रत्येक बूथ पर सुना गया प्रधान मंत्री की मन की बात

आखिरकार पुलिस ने बी रोड पर एक मिठाई की दुकान के पास में मटकी बेचने वाले शख्स को बापर्दा सुरक्षित घर से निकाला। उसे तत्काल पुलिस जीप में बैठाकर थाने ले जाया गया। डॉग लवर और पशुप्रेमी सरदारपुरा थाने भी देर रात तक जुटे रहे और आरोपी के खिलाफ सख्स कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने बताया कि डॉग लवर की तरफ से दी जाने वाली रिपोर्ट पर कार्रवाई की जा रही है। आरेापी को डिटेन किया गया है।

सीसीटीवी फुटेज आया सामने 
घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। जिसमें यह साफ तौर पर नजर आया कि आरोपी अपने घर के अंदर से चाकू या धारदार हथियार लेकर आता है और फिर पास में ही श्वान की तीन पिल्लों को चाकू से गोद डालता है। बाद में उन्हें डस्टबिन तक डालकर वापिस घर में घुसता है।