हनुमान जन्मोत्सव 6 को,मंदिरों में सजावट शुरू
- सिद्धेश्वर महादेव मंदिर में शाम को सुंदरकांड का पाठ
- मंदिरों में होंगे सुंदरकाण्ड पाठ व हनुमान चालीसा पाठ
जोधपुर,शहर में गुरुवार 6 अप्रैल को हनुमान जन्मोत्सव श्रद्धा एवं उमंग से मनाई जाएगी। हनुमान भक्तों की तरफ से मंदिरों में सजावट और रंग रोगन का कार्य शुरू कर दिया गया है। शहर के कई हनुमान मंदिरों में सवामणी आदि भी आयोजन होगा। साथ ही भजन संध्याएं आदि होंगे। पाल बालाजी मंदिर,भीड़भंजन बालाजी, रोटरेश्वर हनुमान मंदिर के साथ हनुमान शनिधाम,प्रतापनगर चौकी के सामने भी भव्य आयोजन रखा गया है। चौपासनी हाउसिंग बोर्ड के 20-ई सेक्टर स्थित सिद्धेश्वर महादेव मंदिर में हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर मंदिरों में सुंदरकांड पाठ के साथ विशेष रूप से हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन होगा।
ये भी पढ़ें- दलित युवक को गांव में घुसने की बात को लेकर 10 घंटे बंधक बनाकर बुरी तरह पीटा
शनिधाम हनुमान मन्दिर के पुजारी गोपाल महाराज ने बताया कि गुरुवार 6 अप्रैल की सुबह ध्वजारोहण, संकल्प पूजा,10 बजे अभिषेक, 10.30 सर्वबाधा निवारण हवन के बाद हनुमानजी को सवामणी का भोग लगाया जाएगा। सभी भक्तों को प्रसादी वितरण की जाएगी। यह कार्य दिन भर चलेगा। शाम 4 बजे से राजेश गुप्ता एंड पार्टी द्वारा भजन कीर्तन के साथ ही सुंदरकांड पाठ की प्रस्तुति दी जाएगी।
सिध्देश्वर महादेव मंदिर में शाम 5 बजे सुंदरकांड का पाठ
इसी प्रकार चौपासनी हाउसिंग बोर्ड के 20-ई सेक्टर स्थित आदर्श नगर के सिध्देश्वर महादेव मंदिर में हनुमान जन्मोत्सव पर सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया जाएगा। शाम 5 बजे से मंदिर में संगीतमय सुंदरकांड का पाठ होगा। हनुमान जी की आरती के बाद प्रसादी वितरित की जाएगी।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews