गली मेें तेज गाड़ी चलाने से टोकने पर आधी रात को दर्जन भर गाडिय़ों के शीशे फोड़ दिए
- मोहल्ले के लोगों ने जताया विरोध
- पांच लोगों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट
जोधपुर, शहर के एयरपोर्ट स्थित इंदिरा कॉलोनी में आधी रात को बदमाशों ने एक साथ दर्जन भर गाडिय़ों के शीशे फोड़ दिए। पत्थर मार कर यह शीशे फोड़े गए। सुबह जब लोगों को पता लगा तो वह एकत्र होकर एयरपोर्ट थाने पहुंचे। यहां मोहल्ले वासियों की तरफ पांच लोगों के खिलाफ संयुक्त रिपोर्ट दी गई।
पुलिस अब सीसीटीवी फुटेज से पूरा घटनाक्रम देख रही है। घटना रात ढाई से तीन बजे के बीच हुई। पुलिस अब नामजद लोगों की सरगर्मी से तलाश कर रही है। प्रारंभिक तौर पर बताया गया कि कुछ युवकों को कल शाम को मोहल्ले में गाड़ी को तेज चलाने से मना किया गया था। इसी खुन्नस में इस वारदात को अंजाम दिया गया।
एयरपोर्ट थानाधिकारी रमेंद्र हाडा ने बताया कि थाना क्षेत्र में इंदिरा कॉलोनी है। सुबह मोहल्लेवासी एकत्र होकर थाने आए। उन्होंने चिनिया सांसी सहित चार अन्य के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दी। इसमें बताया कि कल शाम को चिनिया सांसी और उसके दोस्तों को मोहल्ले में गाड़ी धीरे चलाने की बात के लिए टोका टिप्पणी की थी। बोलचाल के बाद वे लोग चले गए,लेकिन रात ढाई से तीन बजे के बीच चार पांच लोग आए और पत्थर फेंक कर दर्जन भर कारों और टैक्सियों कांच फोड़ दिए।
थानाधिकारी हाडा ने बताया कि आस पास लगे सीसीटीवी फुटेज से अब बदमाशों का पता लगाने के साथ उनकी तलाश में दबिशें दी जा रही हैं। फिलहाल आरोपी अपने घरों से फरार हैं।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews