Doordrishti News Logo

घर से मंदिर को निकला वृद्ध लापता

जोधपुर,घर से मंदिर के निकला वृद्ध लापता। शहर के खांडाफलसा स्थित तापी बावड़ी बालाजी मंदिर के पास रहने वाला एक वृद्ध लापता हो गया। वह गुरुवार को अपने घर से अलसुबह पब्लिक पार्क मंदिर के लिए हमेशा की तरह निकला था। 24 घंटे बाद भी नहीं मिलने पर अब पुत्र की तरफ से खांडाफलसा थाने में इसकी गुमशुदगी दर्ज करवायी गई है।

यह भी पढ़ें – अलग अलग सड़क हादसों में दो की मौत

खांडाफलसा पुलिस ने बताया कि तापी बावड़ी बालाजी मंदिर के पास हनुमान गली में रहने वाले गणेश धूत की तरफ से रिपोर्ट दी गई। इसमें बताया कि उसके पिता 61 वर्षीय भारत धूत 21 दिसंबर की अलसुबह हमेशा की तरह पब्लिक पार्क स्थित मंदिर में दर्शन को गए थे। मगर वापिस नहीं लौटे। उनका फोन भी बंद आया। रिश्तेदारों और परिचितों के यहां भी तलाश करवाई गई मगर वे नहीं मिले। फोन भी स्वीच ऑफ कर घर पर मिला है। पुलिस ने बताया कि गुमशुदा व्यक्ति ने ग्रे रंग का सफारी सूट,पैरों में सेंडल पहनी हुई है। इस बारे में आज पुलिस में गुमशुदगी दर्ज करवाई गई।

दूरदृष्टि न्यूज़ की एप्लीकेशन यहाँ से इनस्टॉल कीजिए – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews