वृद्ध की संदिग्ध हालात में मौत, बहन का आरोप भाईयों ने मिलकर की हत्या
हत्या के बाद शव को लटकाया फंदे पर
जोधपुर, जिले के निकटवर्ती भोजासर हलके में एक गांव में बहन ने अपने दो भाईयों पर पिता की हत्या किए जाने का आरोप लगाया है। आरोप है कि हत्या कर शव को फंदे पर लटकाया गया है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने अब इसमें पड़ताल आरंभ की है। पूछताछ के लिए दो भाईयों को हिरासत में लिया गया है। इसमें आमने सामने ब्याह को लेकर विवाद होना सामने आ रहा है। भोजासर पुलिस बताया कि पूनाराम (65) के चार बेटे हैं। इनमें दो कुंवारे हैं। इनकी उम्र 20 व 23 साल के है। इनकी सगाई व रिश्ते को लेकर ही पूनाराम ने अपने बड़े बेटों तेजाराम व जेठाराम से बात की थी।
उन्होंने आमने सामने रिश्ता करने के लिए अपने एक बड़े बेटे पर दबाव डाला। कहा कि वह अपनी बेटी का रिश्ता कर दे। ताकि उसके ससुराल से एक बेटे के लिए बहू लाई जा सके। पिता के दबाव देने के बावजूद बेटे ने अपनी बेटी का इस तरह रिश्ता करने से मना कर दिया। इस वजह से परिवार में कुछ दिन से विवाद चल रहा था। कुछ दिन पूर्व भी दोनों के बीच हुए विवाद को ग्रामीणों ने बैठकर सुलझाया था।
भाइयों ने किया फोन, तब पहुंचे पिता के घर
भोजासर थाना प्रभारी हनुमानाराम विश्नोई ने बताया कि पूनाराम की बेटी मूली देवी जाट ने थाने में रिपोर्ट दी है। बताया है कि 11 दिसंबर की शाम 4 बजे उनके पति कानाराम के पास भाई तेजाराम का फोन आया। बोला पिताजी के साथ झगड़ा हो गया है। तुम दोनों बहनें जल्दी गांव आओ। इसके बाद पति के साथ पहुंची। पिता पूनाराम जाट कमरे में फंदे से लटके हुए थे।
रिपोर्ट में बताया गया कि आसपास पूछने पर ग्रामीणों ने कहा कि दोपहर बाद पूनाराम के साथ बेटे तेजाराम व जेठाराम तथा उनकी बहू राजूदेवी, सुशीला सहित कई लोग मारपीट कर रहे थे। हमने जाकर बीच बचाव किया। उस समय वे अचेत हो गए थे। इसके बाद आरोपियों ने उनको घर में ले जाकर शव को कमरे में फंदे पर लटका दिया। पुलिस पोस्टमॉर्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है। फिलहाल प्रकरण में गहन तफ्तीश की जा रही है।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews