Doordrishti News Logo

पटरिया पार करते वृद्ध रेल की चपेट में आया,मौत

जोधपुर,शहर के निकट लूणी तहसील के धुंधाड़ा गांव में रेलवे पटरियां पार करते अचानक ट्रेन आने पर एक वृद्ध चपेट में आ गया। हादसे में उसकी मौत हो गई। मृतक के पुत्र ने इस बाबत मर्ग की रिपोर्ट दी है। पुलिस ने कार्रवाई कर शव परिजन को सुपुर्द कर दिया।

ये भी पढ़ें- रिश्वत मामला,बिलाड़ा थाने का एएसआई सस्पेेंड जेल भेजा

लूणी पुलिस ने बताया कि धुंधाड़ा निवासी वजाराम मेघवाल गांव में ही अपने किसी काम से रेलवे पटरियां पार कर निकल रहा था। तब अचानक से ट्रेन के आने पर वह चपेट में आया गया। जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। उसके पुत्र रामलाल ने मर्ग की रिपोर्ट दी।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews