अधिकारियों ने किया विभिन्न कार्यालयों का औचक निरीक्षण

जोधपुर,अधिकारियों ने किया विभिन्न कार्यालयों का औचक निरीक्षण।मुख्य सचिव सुधांश पंत एवं जिला कलक्टर गौरव अग्रवाल के निर्देशानुसार सोमवार को अधिकारियों ने विभिन्न कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कार्यालयों में आमजन के लिए उपलब्ध सुविधाओं,पेयजल व्यवस्था,साफ सफाई,विभिन्न दस्तावेजों की जांच,रखरखाव की व्यवस्था सहित विभिन्न व्यवस्थाओं का निरक्षण किया। कार्यालय में उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को तय समयानुसार कार्यालय ने आने के निर्देश दिए।

यह भी पढ़ें – कार डेकोर मालिक ने की डॉक्टर से मारपीट

ई-फाइलिंग पर दिया जोर
निरीक्षण के दौरान उन्होंने मुख्य सचिव एवं जिला कलक्टर के निर्देशानुसार कार्यालयों में ई-फाइलिंग की प्रगति की समीक्षा की। और कार्यालय के सभी कार्य ई-फाइलिंग के माध्यम से करने एवं तय समय सीमा अनुसार कम घंटे में फाइलों के निस्तारण के निर्देश दिए, ताकि कार्य में ज्यादा पारदर्शिता बनी रहे।

लंबित प्रकरणों का प्राथमिकता से करें निस्तारण
आमजन की समस्याओं,राजस्व मामलों सहित लंबित प्रकरणों को प्राथमिकता के आधार पर नियमित सुनवाई करते हुए शीघ्र निस्तारित करने के लिए निर्देशित किया। अधिकारियों से कार्यालय से संबंधित विभिन्न लंबित कार्यों के निस्तारण के बारे में विस्तृत चर्चा की और निर्देश दिए।

यह भी पढ़ें – आईआईटी जोधपुर व आईएनएसए ने मनाई पोकरण-1की 50वीं वर्षगांठ

किन अधिकारियों ने कहां किया निरीक्षण
अतिरिक्त जिला कलक्टर शहर द्वितीय रतन लाल योगी ने अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी कार्यालय में विभिन्न दस्तावेजों की जांच, रख रखाव की व्यवस्था सहित विभिन्न व्यवस्थाओं का निरक्षण किया। अतिरिक्त जिला कलक्टर ग्रामीण सीमा कविया ने अधिशाषी अभियंता, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग-3 का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लेकर दिशा निर्देश दिए। इसी प्रकार उपखंड अधिकारी दक्षिण जोधपुर महावीर सिंह जोधा ने तहसील कार्यालय कुड़ी भगतासनी का निरक्षण किया।उपखंड अधिकारी उतर जोधपुर पंकज कुमार जैन ने तहसील कार्यालय जोधपुर का निरक्षण कर अधिकारियों को कार्य तय समयानुसार करने के निर्देश दिए।

इसी प्रकार अतिरिक्त जिला कलक्टर ओसियां पुष्पा कंवर सिसोदिया ने जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग तिंवरी का निरक्षण कर अधिकारियों को गर्मी को देखते हुए पेयजल की आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उपखंड अधिकारी भोपालगढ़ नांगा राम ने ग्राम पंचायत बारनी कला में चल रहे जल जीवन मिशन प्रोजेक्ट का निरीक्षण किया। इसी प्रकार तहसीलदार बावड़ी रूघाराम सेन ने राजकीय आयुर्वेद औषधालय बावड़ी जोधपुर का निरक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

लूणी तहसीलदार देवाराम ने पीएच सी सतलाना लूणी का निरीक्षण कर अस्पताल की व्यवस्था, साफ सफाई का जायजा लिया एवं दिशा निर्देश दिए। इसी प्रकार झंवर तहसीलदार ने सीएचसी झंवर,जोधपुर का निरक्षण किया।

दूरदृष्टि न्यूज़ की एप्लीकेशन यहाँ से इनस्टॉल कीजिए – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews

Related posts: