पीड़ितों के परिजनों के समन्वय के लिए अधिकारी नामित
जैसलमेर बस दुखांतिका
जोधपुर(दूरदृष्टीन्यूज),पीड़ितों के परिजनों के समन्वय के लिए अधिकारी नामित। आपदा प्रबंधन एवं सहायता विभाग के प्रभारी अधिकारी तथा अतिरिक्त जिला कलेक्टर( द्वितीय)अंजुम ताहिर सम्मा ने मंगलवार को जोधपुर-जैसलमेर हाईवे पर थईयात ग्राम के निकट हुई बस दुखांतिका के संदर्भ में संशोधित आदेश जारी किए हैं। आदेशानुसार,अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) जोधपुर में मृतकों के परिजनों को सहयोग, सूचना एवं समन्वय प्रदान करने के कार्य के लिए पूर्व में नियुक्त प्रवीण रतनू के स्थान पर रमजान खान, भू-प्रबंध अधिकारी(मो. 9610115462) को नामित किया गया है।
मोटर वाहन निरीक्षक सुरेन्द्र सिंह गहलोत व सहायक प्रशासनिक अधिकारी चुन्नीलाल नागदा निलंबित
सर्वेश्वर निम्बार्क (मो.8824050919) को यथावत रखा गया है। यह अधिकारी एम्स जोधपुर में जिला प्रशासन जोधपुर एवं जैसलमेर के साथ आवश्यक संपर्क एवं समन्वय सुनिश्चित करेंगे।
उन्होंने बताया कि नागरिक सुरक्षा जोधपुर में स्थापित कंट्रोल रूम पूर्ववत कार्यरत रहेगा,जिसका दूरभाष नंबर 0291- 2650350 है। कंट्रोल रूम के माध्यम से दुर्घटना से संबंधित सूचना एवं सहायता प्राप्त की जा सकती है।