पुलिस ने रिफंड करवाए
जोधपुर, शहर के मगरापूंजला में रहने वाले एक शख्स को साइबर ठग ने फोन पे वॉलेट ऑफर का लिंक भेज कर खाते से 4750 रूपए की राशि पार कर ली। पुलिस को सूचना मिलने पर साइबर एक्सपर्ट की मदद लेकर रूपए रिफंड करवाए।
मंडोर थानाधिकारी सुरेशचंद्र सोनी ने बताया कि मूलत: सिरोही हाल मगरापूंजला स्थित रामदेवजी मंदिर के सामने रहने वाले जगदीश पुत्र खंगारराम ने रिपोर्ट दी थी। इसके अनुसार 23 जून को उसके मोबाइल पर किसी शख्स ने फोन पे वॉलेट ऑफर का लिंक भेजा।

लिंक को क्लिक किए जाने पर उसके खाते से 4750 रूपए निकल गए। इस पर साइबर एक्सपर्ट कांस्टेबल मनीष कुमार व कुलदीप ने नेशनल साइबर क्राइम पोर्टल का सहारा लेकर उक्त रूपयों को होल्ड करवाने के साथ पीडि़त के खाते में रिफंड करवाए।
>>> जोधपुर पुलिस का नशा मुक्ति अभियान शुरु

