एनडब्ल्यूआरईयू के नववर्ष के कैलेंडर का विमोचन
जोधपुर(दूरदृष्टीन्यूज),एनडब्ल्यूआरईयू के नववर्ष के कैलेंडर का विमोचन। नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे एम्पलॉइज यूनियन (एनडब्ल्यूआरईयू)जोधपुर मण्डल की जोधपुर शाखा की परिषद बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में नववर्ष के कैलेंडर का विमोचन किया गया।
कार्यक्रम में मण्डल रेल प्रबन्धक अनुराम त्रिपाठी का माला,साफा व मोमेन्टो भेंट कर मण्डल तथा शाखा पदाधिकारियों द्वारा स्वागत किया गया। सहायक शाखा सचिव रमेश सोलंकी ने सेवानिवृत होने से पूर्व सम्मान समारोह के लिए साथियों को धन्यवाद प्रेषित किया।
बैठक में मण्डल सचिव मनोज कुमार परिहार ने सभी साथियों को नववर्ष की अग्रिम शुभकामनाएं प्रेषित की। मण्डल अध्यक्ष महेन्द्र व्यास ने बताया कि आठवे वेतन आयोग में कर्मचारियों के वेतन में अधिक से अधिक बढोतरी हो उसके लिए एनडब्ल्यूआरईयू निरन्तर प्रयासरत है। सभा को मदनलाल गुर्जर,जसबीर सिंह चौधरी,मदन लाल बैरवा,आशा कंवर,विजया व्यास,उपेन्द्र कुमार,मोहम्मद आबीद, अशोक शर्मा ने सम्बोधित किया।
किराए के कमरों में रहने वाले दो युवकों से मादक पदार्थ जब्त
उन्होंने रेलवे में निरन्तर किए जा रहे निजीकरण व निगमीकरण का विरोध किया और प्रशासन से आग्रह किया रेलवे में निरन्तर बढ़ती जा रही रिक्तियों को शीघ्र भरने के लिए कार्यवाही की जाए ताकि कर्मचारियों को कार्य के दौरान किसी प्रकार की समस्या न हो।
