बच्चों को खिलाया पौष्टिक आहार

जोधपुर, शहर की मेरी भावनाएं सेवा संस्थान द्वारा सोमवार को झोपड़ पट्टी में रहने वाले बच्चों को पौष्टिक आहार खिलाकर ‘अच्छा खाओ स्वस्थ रहो’ का सन्देश दिया। इस अवसर पर संस्थान की अध्यक्ष पवन मिश्रा ने महापुरुषों के कथन याद करते हुए अच्छा खाओ अच्छा पहनो स्वच्छ रहो व सादा जीवन उच्च विचार का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि बच्चे पौष्टिक भोजन करेंगे तो स्वस्थ रहेंगे। जिससे इन बच्चों में कुपोषण नही होगा। इस अवसर पर संस्था अध्यक्ष पवन मिश्रा, भागीरथ सर्वा, हर्षिता जैन और गौतम सरगरा उपस्थित थे।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews