विभिन्न मांगों को लेकर नर्सेज ने चिकित्सा मंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा

जोधपुर(दूरदृष्टीन्यूज),विभिन्न मांगों को लेकर नर्सेज ने चिकित्सा मंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। राजस्थान नर्सेज एसोसिएशन जोधपुर ने नर्सेज की विभिन्न जायज और लंबित मांगों के निराकरण हेतु चिकित्सा मंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा।जिलाध्यक्ष विजेन्द्र सिंह मेडतिया ने बताया कि जिला कलक्टर जोधपुर के मार्फत चिकित्सा मंत्री को नर्सेज की विभिन्न मांगों का निराकरण हेतु ज्ञापन सौंपा।

उन्होंने कहा कि आज दिए गए मांगों में प्रमुख मांगें ये हैं। नर्सेज संवर्ग के विभिन्न पदोन्नत पद लम्बे समय से रिक्त होने के बावजूद नर्सेज को पदोन्नति का लाभ नहीं दिया जा रहा है। संगठन द्वारा मांग की गई कि वर्ष में दो बार डीपीसी आयोजित कर समय पर पदोन्नति दी जाए।

सरकार की बजट घोषणा के अनुसार नर्सेज के स्थायी पद मेरिट व बोनस के आधार पर भरे जाए जिससे आम जनता को अनुभवी नर्सेज का फायदा मिल सके। विभिन्न अस्पतालों में नर्सेज के जो स्वीकृत पद हैं,वे बहुत पुराने समय से हैं। वर्तमान में कई नए विभाग खोले गए एवं अस्पतालों पर कार्यभार भी बढ गया। कार्यभार के अनुरूप नर्सेज के नव पद सृर्जित किए जाए।

राजस्थान बालक वर्ग ने स्वर्ण व बालिकाओं ने जीता कांस्य पदक

विजेन्द्र सिंह मेडतिया ने कहा कि सभी मांगे बहुत समय से लंबित हैं और सभी जायज मांगे हैं। सरकार का कई बार ध्यानाकर्षण करवाया गया है। बावजूद उसके समस्याओं का निराकरण नहीं हो रहा है। प्रतिनिधिमंडल में संपत सांखला, तेजाराम बामनिया,बसंत रॉयल नृसिंह परिहार,लीला भाटी,नैना चौधरी,नंदलाल, गायत्री मेड़तीया,मनोज,दीपिका सेन, हर्षिता गोचर सहित काफी संख्या में नर्सेज मौजूद थे।

Related posts: