nurse-engaged-in-cancer-ward-died-under-suspicious-circumstances

कैंसर वार्ड में लगी नर्स की संदिग्ध हालात में मौत

  • पड़ौसी कंपाउण्डर पर हत्या के  संदेह में केस दर्ज
  • परिजन कोटा से पहुंचे जोधपुर
  • मेडिकल बोर्ड से कराया पोस्टमार्टम
  • कंपाउण्डर से पूछताछ

जोधपुर,शहर के मथुरादास माथुर अस्पताल में कैंसर वार्ड में लगी महिला नर्स की रात को संदिग्ध हालात में उसके किराए के कमरे में मौत हो गई। पड़ौस में ही कंपाउण्डर रहता है। जिसने फंदे से शव को नीचे उतारा। बाद में पुलिस को सूचना दिए जाने पर मौका मुआयना किया गया। मृतका कोटा की रहने वाली थी। आज सुबह परिजन कोटा से जोधपुर पहुंचे और कंपाउण्डर पर हत्या का संदेह जताते हुए केस दर्ज करवाया है। पुलिस ने शव का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाया है। अग्रिम अनुसंधान किया जा रहा है। जाहिरा शरीर पर कोई चोट के निशान नहीं मिले है।

ये भी पढ़ें- रेलवे स्टाफ की सजगता से ट्रेन में 5 किलो लावारिस डोडा बरामद

शास्त्रीनगर थानाधिकारी जोगेंद्र सिंह ने बताया कि रात को सूचना मिली कि जी-283 में किराए के कमरे में रहने वाली महिला नर्स 32 साल की रेणु पुत्री राजकुमार प्रतिहार ने पंखे के हुक में चुन्नी से फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली है। इस पर पुलिस के आला अधिकारी वहां पहुंचे। मौका मुआयना किए जाने के साथ फोटोग्राफी करवाई गई। थानाधिकारी जोगेंद्र सिंह के अनुसार मृतका रेणु मथुरदास माथुर अस्पताल में कैंसर वार्ड में नर्स लगी हुई थी। वह जिस मकान जी-283 में किराए पर रहती थी उसके पड़ौस में ही कंपाउण्डर रामकुमार भी रहता है। कमरे की चिटकनी बंद होने पर वह कमरे को खोला गया तो रेणु फंदे पर लटकी थी। बाद में रामकुमार ने फंदे से उतार दिया था और पुलिस को सूचना दी गई। थानाधिकारी जोगेंद्र सिंह ने बताया कि मृतका तलाकसुदा होने के साथ यहां जोधपुर में तीन साल से नर्स के पद पर कार्यरत थी। हाल में एमडीएम अस्पताल में कैंसर वार्ड में लगी हुई थी।

परिजन पहुंचे जोधपुर,हत्या की आशंका में दी रिपोर्ट

इधर रात को उसके परिजन को कोटा सूचना दी गई। वे आज सुबह जोधपुर पहुंचे और रेणु के पड़ौस में रहने वाले कम्पाउंडर राम कुमार के खिलाफ हत्या की आशंका में केस दर्ज करवाया है। पुलिस कम्पाउण्डर से पूछताछ में जुटी है।

ये भी पढ़ें- आपसी विवाद में बुजुर्ग पर प्राण घातक हमला

जाहिरा चोट के निशान नहीं,सुसाइड की संभावना

थानाधिकारी जोगेंद्रसिंह ने बताया कि मृतका रेणु के शरीर पर जाहिरा चोट के निशान नहीं मिले है। प्रथम दृष्टया मामला सुसाइड का ही लगा है। वैसे अग्रिम जांच की जा रही है। कमरे से कोई सुसाइड नोट भी नहीं मिला है।

पिता आरएसी में प्लाटून क माण्डर

मृतका रेणु के पिता आरएसी में प्लाटून कमाण्डर हैं और कोटा में पदास्थापित हैं। आज सुबह परिजन अस्पताल पहुंचे।

मरने से पहले इंजेक्शन डोज लेने का संदेह

पुलिस ने आरंभिक तौर पर संदेह जताया है कि मरने से पहले रेणु ने किसी इजेक्शन का डोज लिया होगा। मौके पर सीरिंज भी मिली है। यह डोज थी या नहीं इसका पता लगाया जा रहा है। मौत के कारणों का खुलासा भी पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही हो पाएगा।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews