नरेगा मेट दंपती से मजदूरी के बदले मांग रहा कमीशन, विरोध करने पर मारपीट

जोधपुर, शहर के ग्रामीण इलाके में इन दिनों सुबह नरेगा श्रमिक कार्य कर रहे हैं। जहां पर महिलाएं और पुरूष काम में लगे हैं। नरेगा में ही एक दंपती से मजदूरी के बदले में सौ रूपए कमीशन के तौर पर मांगे गए। दंपती ने विरोध जताया तब उनके साथ मारपीट की और बाइक को भी क्षतिग्रस्त कर डाला। पीडि़त महिला नरेगा मजदूर ने इस बारे में राजीव गांधी नगर थाने में अब मामला दर्ज कराया है।

राजीव गांधी नगर पुलिस ने बताया कि पुरखपुर बंबोर की रहने वाली एक महिला ने यह रिपोर्ट दी। इसमें बताया कि वह अपने पति श्रवणराम जाट के साथ गांव में ही नरेगा पर कार्य करती है। जहां पर नरेगा मेट भंवराराम जाट उन लोगों से मजदूरी के बदले सौ रूपए बतौर कमीशन वसूलता है। उन लोगों से जब सौ रूपए मांगे तो मेट का विरोध जताया गया। तब मेट भंवरा राम जाट मारपीट करने लगा और जब पति ने बीचबचाव किया तो उनसे भी मारपीट करने लगा। उसकी बाइक को भी क्षतिग्रस्त कर डाला। राजीव गांधी नगर पुलिस ने प्रकरण दर्ज करते हुए जांच आरंभ की है।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews